- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुरक्षा संस्थानों ने याद किया...
सुरक्षा संस्थानों ने याद किया गौरवशाली इतिहास
आयुध निर्माणी दिवस पर निर्माणियों में कोविड के चलते सीमित हुए कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर की सुरक्षा संस्थानों में गुरुवार को आयुध निर्माणी दिवस मनाया गया। कोविड-19 के चलते सीमित कार्यक्रम ही हो सके। आयुध निर्माणियों में गौरवशाली इतिहास को याद किया गया। सभी संस्थानों में ध्वजारोहण कर शहीद कर्मचारियों को याद करते हुए श्रेष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में आयुध निर्माणी खमरिया में शहीद हुए कर्मचारियों को महाप्रबंधक रवि कांत एवं यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई, आयुध निर्माणी बोर्ड चेयरमैन के संदेश का वाचन एमसी गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्माणी के एलाइड इस्टैब्लिशमेंट कमांडेंट श्री बरुआ, ग्रुप कैप्टन आरआर पंथ, कर्नल एसआर बार्बे, डॉ. आरके जैन विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस दौरान निर्माणी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एनबीआर श्रीहरि को आयुधश्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक बीबी सिंह, आलोक अग्रवाल, शैलेश बगैरवाल, यूनियन नेता अरुण दुबे, रामप्रवेश, रुपेश पाठक, ए राजेंद्र चड़ारिया, अरनव दासगुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, आनंद शर्मा व प्रेमलाल आदि उपस्थित थे।
वीएफजे में कर्मचारियों का हुआ सम्मान
वाहन निर्माणी में आयुध निर्माणी दिवस समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने ध्वाजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एके श्रीवास्तव नियंत्रक, गुणता आश्वासन (ओएफवी) एवं रजत टंडन लेफ्टिनेंट कर्नल मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उत्पादकता शील्ड एचएफएस अनुभाग को, गुणवत्ता शील्ड गन अनुभाग को तथा हाउस कीपिंग शील्ड क्रमश: जीएस अनुभाग एवं वाहन निर्माणी अस्पताल को प्रदान की गई। रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए रामेश्वर मीणा, संयुक्त महाप्रबंधक को आयुध निर्माणी बोर्ड द्वारा आयुध भूषण 2020 की उपाधि से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मनोज कुमार मौर्य, शैफाली तिवारी, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जीआईएफ में सादगी से हुए आयोजन
ग्रे आयरन फाउंडरी (जीआईएफ) में महाप्रबंधक अजय सिंह के मुख्य अतिथ्य में आयुध निर्माणी दिवस सादगी से मनाया गया। महाप्रबंधक का स्वागत केएस मीणा संयुक्त महाप्रबंधक ने पौधा भेंट कर किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करते हुए आयुध निर्माणी संगठन का ध्वजारोहण किया। रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एम्प्लाई ऑफ द ईयर का पुरस्कार सुजीत कुमार, बालमुकुंद पांडे एवं मागेराम को दिया गया एवं श्रेष्ठ उत्पादन अनुभाग के लिए कर्मियों को सम्मानित किया गया। संचालन अनिल शुक्ला, विपुल मिश्र एवं आभार प्रदर्शन एसके प्रसाद सहायक कार्य प्रबंधक ने किया।
ऑर्डनेंस फैक्ट्री बचाओ दिवस मनाया
फैक्ट्री कर्मचारियों ने ऑर्डनेंस फैक्ट्री बचाओ दिवस मनाया। ऑल इंडिया डिफेंस एम्प्लॉईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने बताया कि 220 साल पुराने रक्षा उद्योग के निगमीकरण के विरोध को सरकार अनदेखा कर रही है। आज जब ओएफबी संगठन अपना 220वाँ जन्मदिन मना रहा है, तो कर्मचारियों ने ऑर्डनेंस फैक्ट्री बचाओ दिवस ??के रूप में मनाया। कर्मचारियों ने फैक्ट्रियों के निगमीकरण की अधिसूचना पर फिर से सोचने की अपील की है। इस दौरान कर्मचारी नेता नेम सिंह, आरएन शर्मा, शिव पांडे, रामप्रवेश, मिठाई लाल रजक, श्रीराम मीणा, रोहित यादव, अमरीश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजा पांडे, उत्तम विश्वास, वीरेंद्र साहू, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Created On :   19 March 2021 3:13 PM IST