टैक्सी ड्राइवर ने बताया, दो लोग पूछ रहे थे एंटीलिया का पता

Security of Mukesh Ambanis house increased - Taxi driver told, two people were asking Antilias address
टैक्सी ड्राइवर ने बताया, दो लोग पूछ रहे थे एंटीलिया का पता
मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा बढ़ी टैक्सी ड्राइवर ने बताया, दो लोग पूछ रहे थे एंटीलिया का पता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैग लिए दो संदिग्ध लोगों द्वारा कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के घर का पता पूछे जाने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल एक टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी कि उससे दो लोगों ने एंटीलिया का पता पूछा। उनके हाथ में बैग था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी स्तर के अधिकारी ने एंटीलिया के आसपास की सुरक्षा की निगरानी शुरू कर दी। आजाद मैदान पुलिस ने सूचना देने वाले टैक्सी ड्राइवर का बयान भी दर्ज किया है। टैक्सी ड्राइवर ने जिस इलाके में संदिग्धों को देखने की सूचना दी है पुलिस वहां और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इसके अलावा पेडर रोड इलाके में स्थित एंटीलिया के आसपास भी सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम कर दिए गए हैं। साथ ही उस ओर के गुजरने वाली सड़कों पर नाकेबंदी भी कर दी गई है। मुकेश अंबानी को पहले से ही जेड स्तर की सुरक्षा मिली हुई है। इससे पहले फरवरी महीने में एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की 20 छ़ड़ रखी स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले की छानबीन के बाद मुंबई पुलिस के तत्कालीन क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट प्रमुख सचिन वाझे और दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में वाझे पर मनसुख हिरन नाम के एक कारोबारी की हत्या का भी आरोप है।    

कांग्रेस नेता संजय दत्त के खिलाफ पुलिस में शिकायत

पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजय दत्त के खिलाफ एक व्यक्ति ने मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। डोंबिवली के विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी लिखित शिकायत में राज यादव नाम के एक गैस सिलेंडर सप्लायर ने दावा किया है कि उसने दत्त से बकाया पैसे देने को कहा तो उसके साथ मारपीट की गई। अपनी शिकायत में यादव ने दावा किया है कि वह अंबिका नगर की शक्ति गैस एजेंसी में काम करता है जिसके मालिक दत्त हैं। आर्थिक परेशानी के चलते उसने दत्त से उसके काम का हिसाब करने का कहा और साथ ही खर्च के लिए कुछ पैसे मांगे लेकिन इससे नाराज दत्त ने ऑफिस में बुलाकर उससे मारपीट की। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। 

Created On :   8 Nov 2021 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story