- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चौबीस घंटे रहेगी सुरक्षा- एसपी ,...
चौबीस घंटे रहेगी सुरक्षा- एसपी , छात्राओं को बताया गसा कैसे दें सूचना

डिजिटल डेस्क कटनी । बालिकाओं और महिलाओं को कहीं पर डरने की जरुरत नहीं है, उनकी सुरक्षा में पुलिस चौबीस घंटे तैनात है। आपको कहीं भी या किसी से भी असहजता महसूस महसूस होती है तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना का माध्यम डायल 100 या महिला हेल्पलाइन का उपयोग करते हुए कर सकते हैं, नजदीकी थाने या चौकी में शिकायत कर सकती है जिससे तत्काल आपको हर संभव सहायता प्रदान की जा सके। यह बात शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कन्या महाविद्यालय कटनी में महिला अपराध के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत महिला अपराध जागरूकता कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में बालिकाओं को महिला अपराध साइबर क्राइम एवं अपराधों की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन के संबंध में महिला सब इंस्पेक्टर के द्वारा जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सीएसपी एमपी प्रजापति, रक्षित निरीक्षक, शहर के चारों थाने के प्रभारी और महिला पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Created On :   7 Dec 2019 2:28 PM IST