क्राइम पेट्रोल देखकर किशोर फाँसी पर झूला - की जा रही दोस्तों से पूछताछ

Seeing crime petrol, teenager hangs up - interrogating friends
क्राइम पेट्रोल देखकर किशोर फाँसी पर झूला - की जा रही दोस्तों से पूछताछ
क्राइम पेट्रोल देखकर किशोर फाँसी पर झूला - की जा रही दोस्तों से पूछताछ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के पनेहरा क्षेत्र में रहने वाले एक 12 साल के छात्र ने उस समय फाँसी लगा ली जब वह घर पर अकेले कमरे में था।  क्राइम पेट्रोल देखने के शौकीन छात्र आदित्य की मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी। लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि आदित्य जैसा छात्र इस तरह का कदम उठा सकता है।   पुलिस का कहना है कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि पनेहरा निवासी संजय गुप्ता के 12 वर्षीय बेटे आदित्य ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे फाँसी लगा ली। संजय ने दोपहर करीब सवा दो बजे कमरे का दरवाजा बंद होने पर आदित्य को आवाज दी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक आवाज देने के- बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो संजय गुप्ता ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो बेटा आदित्य नायलोन की रस्सी से पर्दे के कुंदे में लटका हुआ था। उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत आदित्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।

दोस्तों से पूछताछ

आदित्य के पिता संजय गुप्ता जो कि जीसीएफ में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माँ पढ़ाती हैं। उनके यह समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा क्या हुआ कि आदित्य जो कि छठवीं का छात्र है उसने फाँसी लगा ली। इस मामले में आदित्य के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। 
 

Created On :   9 Dec 2019 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story