- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ताला लगा देख घरों में कर लेते थे...
ताला लगा देख घरों में कर लेते थे चोरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस ने 3 ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो कि ताला लगे घरों में घुसकर चोरी को अंजाम दिया करते थे। इस दौरान उनसे 70 ग्राम सोने के जेवर, 530 ग्राम चाँदी के जेवर, बेनटेक्स के जेवरात, 1 एलईडी टीव्ही, 1 मोबाइल एवं 3 बाइकें सहित 7 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में टीआई रीना पांडे शर्मा ने बताया कि 30 सितम्बर को यह सूचना मिली थी कि 3 युवक संदिग्ध हालत में ग्रीन सिटी कॉलोनी में घूम रहे हैं। क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर कचरा प्लांट की ओर भाग रहे बजरंग नगर निवासी 23 वर्षीय अंकुश उर्फ अंशुल बर्मन एवं 32 वर्षीय अमर उर्फ अमृत बर्मन के अलावा ग्राम अमखेरा निवासी 40 वर्षीय अजय उर्फ गणेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने माढ़ोताल, विजय नगर, मदन महल एवं भेड़ाघाट थाना क्षेत्रों में ताले तोड़कर चोरी करने की जानकारी दी। 7 लाख रुपए का सामान जब्त कर विधिवत रूप से इन तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। उनके अनुसार अंकुश बर्मन गोसलपुर में वर्ष 2015 से स्थाई वारंट पर लंबित था और उसमें भी गिरफ्तारी की गई है।
Created On :   1 Oct 2022 11:24 PM IST