- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पुलिस को देखकर भाग रहा मवेशियों से...
पुलिस को देखकर भाग रहा मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, ड्रायवर हुआ फरार
डिजिटल डेस्क सिवनी। पुलिस को देखकर मवेशी भर कर जा रहे ट्रक के चालक ने रफ्तार इतनी तेज कर दी कि अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। घटना में 16 मवेशियों की मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया। पलारी चौकी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात दो बजे पुलिस को ट्रक क्रमांक 00 में अवैध तरीके से मवेशियों का परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। कंट्रोल रूम से यह सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हेमंत बाबरिया हरकत में आ गए। धनौरा की डायल 100 को भी एलर्ट कर दिया गया। इसी दौरान रात ढाई बजे ट्रक दिखने के बाद पुलिस व डायल 100 वाहन ने चंदनवाड़ा कला के समीप थांवरी रोड पर ट्रक देखते ही उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने लगा। उसका पुलिस व डायल 100 वाहन ने पीछा किया। इसी दौरान तेजी से भाग रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस के पहुंचने के पहले ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। घटना में 16 मवेशी जिनमें 13 गाय, 3 नाटे व 1 बैल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 11 गाय, 4 बछिया, 1 नाटा व 1 बैल सुरक्षित बच गए। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Created On :   5 Jan 2021 10:46 PM IST