औरंगाबाद की खाम नदी के पुनर्जीविन के लिए स्थानीय लोगों की लें मदद - आदित्य ठाकरे

Seek help to local people to revive Kham river in Aurangabad - Aditya Thackeray
औरंगाबाद की खाम नदी के पुनर्जीविन के लिए स्थानीय लोगों की लें मदद - आदित्य ठाकरे
औरंगाबाद की खाम नदी के पुनर्जीविन के लिए स्थानीय लोगों की लें मदद - आदित्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री आदित्य ठाकरे ने औरंगाबाद की खाम नदी के पुनर्जीविन के काम में स्थानीय लोगों का सहयोग लेने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाम नदी कापुनर्जीविन पर्यावरणीय विशेषताओं को संरक्षित करते हुए होना चाहिए। शुक्रवार को आदित्य ने खाम नदी को पुनर्जीवित करने वाली टीम के साथ समीक्षा बैठक की। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में विधायक अंबादास दानवे, औरंगाबाद मनपा के प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय, स्मार्ट सिटी टीम के अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे। आदित्य ने खाम नदी को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू किए गए उपाय योजना की जानकारी ली। उन्होंने खाम नदी के पुनर्जीविन के लिए अनुसंशाधन की दृष्टि से किए गए कामों की तारीफ की। आदित्य ने कहा कि खाम नदी ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। नदी को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से पुनर्जीवित करना चाहिए। सरकार की ओर से इन कामों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। 

 

Created On :   7 May 2021 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story