शिकारियों के रडार पर सेही, पाटबाबा के जंगल में कई जगह बिछे मिले फंदे - सेना के जवानों ने फंदे में फँसे सेही को मुक्त कराया, वन विभाग बेखबर

Sehi on the radar of hunters, traps found in many places in Patbabas forest - Forest Department oblivious
शिकारियों के रडार पर सेही, पाटबाबा के जंगल में कई जगह बिछे मिले फंदे - सेना के जवानों ने फंदे में फँसे सेही को मुक्त कराया, वन विभाग बेखबर
शिकारियों के रडार पर सेही, पाटबाबा के जंगल में कई जगह बिछे मिले फंदे - सेना के जवानों ने फंदे में फँसे सेही को मुक्त कराया, वन विभाग बेखबर

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पाटबाबा की पहाड़ी से लगे जंगल में कुछ दिनों से वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले शिकारी सक्रिय हैं। इन शिकारियों द्वारा सालों से इस क्षेत्र में जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए तार के फंदे बिछाए जाते हैं, लेकिन इन दिनों सेही का शिकार करने के लिए कई शिकारी यहाँ सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह करीब 6 बजे  शिकारियों द्वारा बिछाए गए तार में एक सेही फँसकर जख्मी हालत में तड़प रहा था, लेकिन इसी दौरान सेना के जवानों का एक दल रनिंग करते हुए वहाँ से गुजरा जिनकी नजर सेही पर पड़ गई और फौजियों ने तत्काल तार में फँसे सेही को मुक्त कराया और कुछ देर बाद राहत मिलने पर सेही जंगली झाडिय़ों में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेना के जवानों को पहले तार में करंट होने की आशंका थी, लेकिन चैक करने पर उसमें करंट नहीं मिला, लिहाजा करीब 100 मीटर के दायरे में लगे तारों की घेराबंदी तहस-नहस कर दी गई। शिकारियों के सक्रिय होने की जानकारी वन विभाग को लगातार क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी जाती है, रेस्क्यू दल के साथ जवाबदार अधिकारी भी हर बार पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाने की बात जरूर करते हैं, लेकिन लोगों का आरोप है कि वन विभाग के सारे दावे गलत हैं। रविवार की सुबह हुई घटना के संबंध में भी रेस्क्यू दल या वन विभाग के किसी भी अधिकारी ने जानकारी न होने की बात कही है। 
 

Created On :   5 July 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story