आपतकालिन मदद प्रणाली न होने पर जब्त करें एप वाली टैक्सी

Seize the taxi with the app if there is no emergency help system
आपतकालिन मदद प्रणाली न होने पर जब्त करें एप वाली टैक्सी
राज्य महिला आयोग का निर्देश  आपतकालिन मदद प्रणाली न होने पर जब्त करें एप वाली टैक्सी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एप आधारित कैब में आपातकालीन मदद प्रणाली न होने पर उन्हें जब्त कर लिया जाए। अभिनेत्री और निर्देशक मनवा नाईक के साथ ऐप आधारित टैक्सी के ड्राइवर द्वारा की गई बदसलूकी के मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने प्रादेशिक परिवहन विभाग के साथ यातायात पुलिस को इस बात के निर्देश दिए हैं। राज्य महिला आयोग ने कहा है कि संबंधित विभागों द्वारा सार्वजनिक और निजी यातायात के साधनों में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। साथ ही इस बात की भी छानबीन की जाएगी कि ऐप आधारित कैब में आपातकालीन मदद प्रणाली लगाई गई है या नहीं। अगर कैब में सुविधा नहीं होगी तो संबंधित कंपनियों को इसे तुरंत लगान के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही परिवहन और पुलिस विभाग को कहा गया है कि आपातकालीन मदद प्रणाली लागू न होने पर वाहन तुरंत जब्त कर लिए जाए। 

आयोग ने महिलाओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर 100 नंबर पर पुलिस के साथ राज्य महिला आयोग के टोल फ्री नंबर 155209 पर संपर्क कर सकतीं हैं। बता दें कि अभिनेत्री मनवा नाईक ने शिकायत की थी कि ऐप आधारित टैक्सी उबर के ड्राइवर ने उनसे बदसलूकी की और उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी। घबराकर चिल्लाने पर दो मोटरसाइकल सवारों ने उनकी मदद की थी। वारदात शनिवार रात हुई जब वे टैक्सी से अपने घर जा रहीं थीं। कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मामला सार्वजनिक किया जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई थी। मामले में 24 वर्षीय आरोपी कैब ड्राइवर मोहम्मद मुराद अली आजम को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

Created On :   17 Oct 2022 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story