स्टॉक की हुई 5 हाईवा रेत जप्त कर नाव नष्ट की - तिलवारा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

Seized 5 high-sand sand and destroyed the boat - joint action of Tilwara Police and Mineral Department
स्टॉक की हुई 5 हाईवा रेत जप्त कर नाव नष्ट की - तिलवारा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई
स्टॉक की हुई 5 हाईवा रेत जप्त कर नाव नष्ट की - तिलवारा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने थाना तिलवारा अंतर्गत दद्दा घाट एवं घाना घाट में अवैध रूप से उत्खनन कर स्टॉक की हुई 5 हाईवा रेत जप्त करते हुए एक नाव को किया गया नष्ट किया है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रशासनिक एवं खनिज अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में  लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चैहान के मार्ग निर्देशन में आज  थाना तिलवारा  अंतर्गत दद्दा घाट एवं घाना घाट में अवैध रेत का उत्खनन होने की सूचना पर थाना प्रभारी तिलवारा सतीश पटेल एवं  खनिज निरीक्षक  देवेन्द्र पटले, अभिषेक पटले , श्रीमती  दीपा वारेवार  की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी, घाना घाट के किनारे लगभग 3 हाईवा रेत स्टाक की हुई  तथा घाट के किनारे एक नाव जिसमें रेत भरी हुई है मिली, घाना घाट से कुछ ही दूरी पर  दद्दा घाट के किनारे भी लगभग 2 हाईवा  रेत  निकालकर घाट किनारे स्टॉक की हुई रखी मिली, नाव को नष्ट करते हुए अवैध रूप से उत्खनन कर स्टाक की हुई दोनों घाटों की लगभग 5 हाईवा रेत  जप्त करते हुये खनिज अधिकारी के द्वारा अधिकृत ठेकेदार  के सुपुर्द किया गया है। उक्त रेत का अवैध उत्खनन किसके द्वारा स्टॉक  किया गया है के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही के दौरान थाना तिलवारा  के सहायक उप निरीक्षक लेखराम नादोनिया, गोविंद सिंह थाना तिलवारा के बल के साथ मौजूद थे।

Created On :   17 March 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story