सब्जी की आड़ में 60 लाख के गांजा की तस्करी, 6 क्विंटल माल जब्त

Seized 6 quintal of ganja, smuggled under the guise of vegetable
सब्जी की आड़ में 60 लाख के गांजा की तस्करी, 6 क्विंटल माल जब्त
सब्जी की आड़ में 60 लाख के गांजा की तस्करी, 6 क्विंटल माल जब्त

डिजिटल डेस्क  सतना। गांजा की मंडी के रूप में कुख्यात हो चुके सतना से सब्जी ढोने वाले 3 लोडर वाहनों में भरकर उत्तरप्रदेश के चित्रकूट ले जाई जा रही गांजा की खेप को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने सटीक मुखबिरी पर राजापुर थाना क्षेत्र के सुरबल-बांगर गांव के पास पकड़ लिया। इस दौरान 3 गांजा तस्कर भी हत्थे चढ़ गए। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 60 लाख रूपए आंकी गई है। चित्रकूट से भास्कर ब्यूरो के मुताबिक एनसीआरबी को रविवार रात मुखबिर से खबर मिली कि सतना से गांजा की बड़ी खेप चित्रकूट लाई जाने वाली है, लिहाजा सीमावर्ती क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है।

देर रात राजापुर थाना क्षेत्र के सुरबल-बांगर गांव के पास स्पेशल टीम को 3 लोडर वाहन आते दिखाई दिए जिनको रोककर तलाशी ली गई तो सब्जियों के ढेर के नीचे बोरों में भरकर रखा गया गांजा हाथ लग गया। तब तीनों गाडिय़ों से माल उतरवाकर वजन कराया गया जिसमें कुल 5 क्विंटल 80 किलोग्राम मादक पदार्थ निकला जिसकी कीमत 60 लाख रूपए आंकी गई। इसके अलावा 70 हजार रूपए नगदी भी जब्त की गई है। मौके से एनसीबी लखनऊ की टीम ने मालवाहक गाडिय़ों के चालकों को दबोच लिया जिनमें नृपेन्द्र सिंह व संदीप पटेल सतना के रहने वाले हैं वहीं तीसरा आरोपी अनुराग सिंह चित्रकूट जिले के ग्राम लोहदा का निवासी है। इस अभियान में एनसीबी के अतुल कुमार द्विवेदी, उदयभान मिश्रा, भोजराज, मनोज यादव आदि शामिल रहे। पकड़े गए तस्करों से कर्वी-कोतवाली में पूछतांछ की जा रही है। तीनों को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश कर रिमांड ली जा सकती है। गौरतलब है कि सब्जी ले जाने वाले वाहनों में गांजा की तस्करी नई बात नहीं है। माफिया के लोग मादक पदार्थ की गन्ध को दबाने और जांच से बचने के लिए यह रास्ता अख्तियार करते रहें हैं।
तस्करों ने खोले राज
एनसीबी के हाथ लगे तीनों आरोपियों से पूछतांछ में अहम जानकारी मिल चुकी है जिसकी तस्दीक कर गांजा-तस्करी के रैकेट में शामिल बड़े खिलाडिय़ों की गर्दन पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस अभियान में यूपी पुलिस के साथ-साथ सतना पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि तस्करों को बचने का कोई मौका न मिले। कुछ माह पूर्व पुलिस ने डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ कुछ आरोपियों को पकडऩे के अलावा कार भी जब्त की थी, तब भी तस्करी के तार सतना से जुड़े थे। ऐसे में एनसीबी कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती।
3 राज्यों का त्रिकोण
एनसीबी के अधिकारियों की मानें तो गांजा तस्करी के तार मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तरप्रदेश तक जा रहें हैं। इसकी तह तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर संयुक्त जांच करने की जरूरत है ताकि एक जगह दबाव बनने पर अपराधी दूसरे राज्य में न छिप जाएं।

 

Created On :   23 Jan 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story