पोल्ट्री फॉर्म से अवैध सागौन जब्त

Seized illegal teak from poultry farm
पोल्ट्री फॉर्म से अवैध सागौन जब्त
पोल्ट्री फॉर्म से अवैध सागौन जब्त

डिजिटल डेस्क, सिवनी। वन विभाग के उत्तर परिक्षेत्र मंडल छपारा ने एक पोल्ट्री फॉर्म में छापा मारकर सागौन जब्त की है। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में हुई है।

शनिवार सुबह करीब 10 बजे सालेगढ (जोगी वाडा) गांव में, यह कार्रवाई हुई। वन विभाग के अमले ने पोल्ट्री फॉर्म से सागौन की 19 बल्लियां जब्त की हैं। जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही हैसाथ ही गांव के शाकिर खान को हिरासत में लिया है। उससे वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।

Created On :   29 July 2017 8:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story