पार्टी से ढोल जब्त कर टीआई ने ढोल वादक के सीने में मारी लात

पार्टी से ढोल जब्त कर टीआई ने ढोल वादक के सीने में मारी लात


-कांग्रेसियों ने थाने में किया हंगामा, टीआई को हटाने की माँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात उखरी रोड पर एक जन्मदिन पार्टी मनाई जा रही थी तभी पुलिस पहुँच गयी जिससे वहाँ भगदड़ मच गयी और डर के मारे ढोल वादक ढोल छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। मंगलवार को ढोल वादक अपना ढोल वापस माँगने के लिए थाने पहुँचा तो टीआई अनिल गुप्ता ने उसके सीने में लात मार दी।

Created On :   6 July 2021 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story