स्पायर आवार्ड राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले के 5 छात्र-छात्राओं का चयन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्पायर आवार्ड राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले के 5 छात्र-छात्राओं का चयन

डिजिटल डेस्क, सिवनी। राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत द्वारा आयोजित इंस्पायर आवार्ड मानक 2019-20 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिवनी जिले के 05 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन हेतु चयनित किया गया। जिसमें शा. माध्य.शाला भोंगाखेडा की कक्षा 7 वीं की छात्रा कु. चेष्टा जंघेला के यूरिया इनसर्टिंग मशीन मॉडल को प्रदेश में प्रथम स्थान दिया गया है। इसी तरह शास.हाईस्कूल लखनवाडा के कक्षा 10 के छात्र अंकित सतनामी के वायरलेस टेस्टर मॉडल को सांतवा स्थान, शास.उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट के कक्षा 9 वीं के छात्र अभिषेक सोनवाने के ड्रेनेज क्लिनिंग मशीन मॉडल को नौवा एवं शास. माध्य. शाला बलपुरा की कक्षा 8 वीं की छात्रा कु. समीक्षा बघेल के फार हेन्डीकेप्ट मॉडल को इक्कीसवॉ तथा शास.उ.मा.वि.कातलबोडी की कक्षा 10 वीं की छात्रा कु. साक्षी गजभिये के एडवॉस डस्टबीन मॉडल को छब्बीसवॉं स्थान दिया गया है। उक्त चयनित विद्यार्थी जिला स्तर की प्रतियोगिता के उपरांत राज्य स्तर की प्रतियोगिता में स्थान अर्जित कर राष्टीय स्तर पर प्रदर्शन हेतु चयनित किये गये है। राष्ट्रीय स्तर पर अपना मॉडल प्रस्तुत करने का अवसर जिले के शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को प्राप्त होने पर जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, जिला सिवनी गौरवान्वित है। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मंगलवार 22 दिसम्बर को सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनायें प्रदान की। ज्ञातव्य हो कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इंस्पायर आवार्ड प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी मुख्यत: कोई नया अविष्कार या आईडिया प्रस्तुत करते है जो कि विशेषज्ञों द्वारा चयनित किया जाता है।

Created On :   23 Dec 2020 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story