विक्रेता ने धमकाया-पुस्तकें वापस नहीं होंगी, वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम ने कर दी दुकान सील

Seller threatens - books will not be returned, SDM seals shop if video goes viral
विक्रेता ने धमकाया-पुस्तकें वापस नहीं होंगी, वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम ने कर दी दुकान सील
विक्रेता ने धमकाया-पुस्तकें वापस नहीं होंगी, वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम ने कर दी दुकान सील



डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर स्थित पुस्तक विक्रेता ने पहले एक अभिभावक को आधी-अधूरी पुस्तकें दीं, वादे के अनुसार तीन दिन बाद भी जब विक्रेता ने पूरी पुस्तकें नहीं दीं, तो अभिभावक ने पुस्तकें वापस करने के लिए कहा। इस पर विक्रेता ने अभिभावक को धमकी दी कि पुस्तकें वापस नहीं होंगी, जो करना है कर लो। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही हडकंप मच गया। इसके बाद गोरखपुर एसडीएम ने धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी है।
दरअसल मामला यह है कि गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो के संचालक द्वारा लॉकडाउन में पीछे के दरवाजे से पुस्तकें बेची जा रही हैं। चार दिन पहले दुकान संचालक संजीव गुप्ता ने स्नेह नगर निवासी सुनील शर्मा को फोन करके दुकान पर बुलाया। श्री शर्मा ने कक्षा तीसरी और छठवीं की पुस्तकों का सेट खरीदा लेकिन कक्षा तीसरी की 6 पुस्तकें और कक्षा छठवीं की तीन पुस्तकें कम थीं। दुकानदार ने तीन दिन में शेष पुस्तकें देने का वादा किया। मंगलवार को जब श्री शर्मा संगम बुक डिपो पहुँचे तो विक्रेता ने शेष पुस्तकें देने से इनकार कर दिया। श्री शर्मा ने जब पुस्तकें वापस करने के लिए कहा तो विक्रेता संजीव गुप्ता उन्हें धमकी देने लगा। श्री शर्मा ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए बुधवार की दोपहर गोरखपुर एसडीएम ने दुकान सील कर दी।
इनका कहना है-
संगम बुक डिपो के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान पिछले दरवाजे से  पुस्तकें बेचने और अभिभावकों से अभद्रता करने की शिकायत मिल रही थी। दो दिन पहले दुकान के कर्मचारियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद दुकान को सील कर संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।
आशीष पांडे, एसडीएम गोरखपुर

Created On :   13 May 2020 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story