- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- उचित मूल्य के राशन वितरण में...
उचित मूल्य के राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को भेजो जेल
डिजिटल डेस्क सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-एसपी से कहा कि उचित मूल्य के राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को जेल भेज दो। शनिवार को दुर्गापुर के हितग्राही सम्मेलन में सीएम ने कहा कि हर माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव मनाकर राशन कार्ड धारियों को खाद्यान्न वितरित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी राशन दुकानों की नियमित निगरानी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने दुरेहा की राशन दुकान के साथ दुर्गापुर पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच कराने के भी निर्देश दिए।
10.65 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन-
इस अवसर पर सीएम ने दुर्गापुर के हितग्राही सम्मेलन में 2 कार्यों का लोकार्पण करते हुए 10 करोड़ 65 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया और स्व सहायता समूह के हितलाभ वितरित किए। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में कोइ कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में जनदर्शन के दौरान की गई सभी घोषणाएं पूरी की जाएंगी। उन्होंने खाली पड़ी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाने की संभावना भी जताई। सीएम ने कहा कि हर माह स्वरोजगार दिवस मनाएं।स्कूली बच्चों के डे्रस और पोषण आहार बनाने का जिम्मा स्व-सहायता समूहों को दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह साल में एक बार ग्राम दिवस मनाकर विकास की योजना बनाएं।
इमरहा नाला में बनाएंगे बांध-
सीएम ने कहा कि कृषि विकास के लिए दुर्गापुर के इमरहा नाला पर बांध बनाया जाएगा। इसके लिए डूब में आने वाली 35 हेक्टेयर वन भूमि के लिए कलेक्टर और डीएफओ मिल कर रास्ता निकालें। वन भूमि के बदले राजस्व भूमि दी जाएगी।
ठाकुर बाबा एवं काली देवी मंदिर के 2 कक्ष भी बनाए जाएंगे। उन्होंने सर्वे कराकर जरुरत के हिसाब से गांव में ट्रासंफार्मर लगाने, बकरी पालकों को ऋण-अनुदान और आवास वंचितों को प्लस योजना के तहत सर्वेक्षण कराकर लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए।
आदिवासी के घर भोजन-
नागौद तहसील क्षेत्र के दूरस्थ दुर्गापुर गांव के प्रवास के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ठाकुर देव के चूबतरे पर जा कर पूजा अर्चना की । आदिवासी कल्याण सिंह के घर जा कर परंपरागत बघेली भोजन किया। भाजपा पदाधिकारियों की बूथ लेवल मीटिंग में भी शामिल हुए। प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा. विजय शाह और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी साथ में थे।
सार्वजनिक करें हितग्राहियों के नाम-
दुर्गापुर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में सांसद गणेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए 34 निर्माण कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने पंचायत में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के नाम प्रकाशित करने का सुझाव भी दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार , जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह, निगमायुक्त तन्वी हुड्डा, जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित राव और अपर कलेक्टर राजेश शाही भी उपस्थित थे।
आदिवासी के घर बघेली भोजन-
आदिवासी कल्याण सिंह गोड़ के घर में सीएम के लिए भोजन में ज्वार की रोटी, चने की भाजी, आंवले की चटनी, आलू-गोभी की सब्जी, भरता, कढ़ी और चावल परोसा गया। प्रभारी मंत्री डा.विजय शाह, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार और जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी भी साथ में थे।
बाबा की भगत-
दुर्गापुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ठाकुर बाबा के चबूतरे में पूजा अर्चना की। बाबा की भगत (भजन) में शामिल होकर उन्होंने खंजरी बजाई। लोक वाद्यों की धुन के बीच ठाकुर बाबा के गीत बड़ी देर तक गंूजते रहे।
Created On :   29 Jan 2022 10:11 PM IST