- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जॉब लगवाने के नाम पर मांगी अश्लील...
जॉब लगवाने के नाम पर मांगी अश्लील फोटो, आरोपी टीचर गिरफ्तार

भास्कर न्यूज जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र में आने वाले तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज के एक टीचर ने छात्रा से अश्लीलता की और विरोध करने पर आपस में मारपीट हो गई। एक तरफा प्यार में पागल हो गए टीचर ने भी छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद कॉलेज में हंगामा मच गया और वहां भीड़ लग गई । इस मामले की सूचना गढ़ा पुलिस को दी गई तो पुलिस ने आरोपी टीचर अमित मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में गढ़ा पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी अमित मौर्य ने राजश्री बदला हुआ नाम की एक छात्रा से जॉब लगवाने के नाम पर वाट्स एप पर उसकी फोटो एवं बायोडाटा मंगाया था । अमित का कहना था कि छात्रा अपनी फोटो भेज दे। छात्रा ने अपनी फोटो भेजी तो उसने कहा कि वह हाट फोटो भेजे।इसके कारण छात्रा को संदेह हुआ तो उसने अमित मौर्य का नंबर ब्लॉक कर दिया। कॉलेज पहुंचने पर कल दोपहर करीब दो बजे अमित मौर्य ने छात्रा का हाथ पकड़ कर जब उससे अश्लील हरकत की तो छात्रा के सब्र का बांध टूट पड़ा और उसने विरोध किया लेकिन जब अमित नहीं माना तो उसने थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ पड़ते ही अमित ने भी छात्रा से मारपीट शुरू कर दी। इस घटना को देखकर वहां भीड़ एकत्र हो गई । उसी समय पटवारी परीक्षा के कारण वहां पर पहले से लोग मौजूद थे उनके अलावा भी लोगों की भीड़ तमाशा देखने एकत्र हो गई।
गढ़ा टीआई कन्हैया बघेल के अनुसार पुलिस जब तक्षशिला कॉलेज पहुंची तो वहां उन्हे अमित मौर्य मिल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।दोपहर करीब दो बजे अमित मौर्य ने छात्रा का हाथ पकड़ कर जब उससे अश्लील हरकत की तो छात्रा के सब्र का बांध टूट पड़ा और उसने विरोध किया लेकिन जब अमित नहीं माना तो उसने थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ पड़ते ही अमित ने भी छात्रा से मारपीट शुरू कर दी।
Created On :   22 Dec 2017 1:55 PM IST