- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अश्लील मैसेज भेज धमकाता था सिरफिरा...
अश्लील मैसेज भेज धमकाता था सिरफिरा - पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा नवमीं की 15 वर्षीय मासूम छात्रा को एक सिरफिरा लंबे समय से परेशान कर रहा था। क्षेत्र में रहने वाला एक सिरफिरा छात्रा का पीछा कर उसके साथ अश्लीलता करता था और पूरी रात मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर धमकाता था। शोहदे की हरकत से तंग आकर छात्रा ने परिजनों को अवगत कराया और फिर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्कूल व कोचिंग आते-जाते समय क्षेत्र में रहने वाला संजू बर्मन नामक युवक उसका रास्ता रोककर अश्लीलता करता एवं छात्रा को धमकी देता था कि अगर उसने अपने घरवालों को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा साथ ही वह छात्रा के मोबाइल पर वॉट्सएप मैसेज कर दोस्ती करने का दबाव बनाता था। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   26 Feb 2021 3:15 PM IST