खेत में पटवारी की लाश मिलने से सनसनी

Sensation after finding the dead body of Patwari in the field
खेत में पटवारी की लाश मिलने से सनसनी
कुंडम थाना क्षेत्र की घटना, जाँच में जुटी पुलिस खेत में पटवारी की लाश मिलने से सनसनी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। प्रारंभिक जाँच में मृतक की पहचान पटवारी अरुण भदाले उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू कर दी है।
इस संबंध में टीआई प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि सुबह लोगोंं ने सूचना दी कि कलारी के पास खेत में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर जाँच शुरू की। जाँच में पता चला कि मृतक मंडला निवास में पटवारी अरुण भदाले मूलत: बड़वानी का रहने वाला था। वह किसी कार्य से कुंडम गया था। वहाँ से मंडला लौटते समय कलारी के पास बस से उतर गया था। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था और नशे की हालत में खेत में गिरने से उसकी मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
 

 

Created On :   5 Dec 2022 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story