सिवनी: ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु तत्परता से कार्य कर रहा लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिवनी: ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु तत्परता से कार्य कर रहा लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 11730 हैण्डपंपों एंव 929 ग्रामीण जलप्रदाय योजनाओं तथा 725 विभागीय कुओं के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही शासन की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन के अंतर्गत जारी की गई मार्गदर्शिका के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवारों को मार्च 2024 तक पाईप लाइन के द्वारा नियमित रूप से क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा (55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन) शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन अंतर्गत भारत सरकार द्वारा अनुमोदित प्रदेश की वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार जिले में वित्तीय वर्ष में कुल 25732 घरेलू कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके परिपालन में विभाग द्वारा 122.99 करोड लागत की 247 योजनाये प्रस्तावित कर स्वीकृति हेतु प्रेषित की गई है। जिसमें 42353 घरेलू कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है। जिसमें से अब तक 161 योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिनसे 26381 घरेलू कनेक्शन दिय जाने की कार्यवाही प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि जिले में 27 दिसम्बर तक 17299 घरेलू कनेक्शन किये जा चुके है एवं 30 ग्राम में अब तक शत-प्रतिशत घरेलू कनेक्शन दिये जा चुके है।

Created On :   7 Jan 2021 2:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story