सिवनी: आकस्मिक कृषि खर्चो को वहन करने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कृषकों के लिये हो रही सहायक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिवनी: आकस्मिक कृषि खर्चो को वहन करने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कृषकों के लिये हो रही सहायक

डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना संचालित कर सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना में पात्र किसान परिवारों को 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की समान क़िस्त में उनके बैंक खाते में मिलते है। वहीं मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 2000-2000 रूपये की समान किस्त में 4000 हजार रूपये दिये जा रहे है। जिससे प्रदेश के किसानों को इन योजनाओं के माध्यम से कुल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता केंद्र एवं राज्य शासन की ओर से प्रतिवर्ष प्राप्त हो रही है। जो छोटे- सीमान्त कृषको के लिए निश्चित रूप से उनके आकस्मिक खर्चों एवं कृषि व्ययों में सहायक होंगें। शुक्रवार 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के कुल 9 करोड किसान परिवारों को 18 हजार करोड रूपये से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गई। जिसमें जिले के 2 लाख 32 हजार 550 किसानों को इसका लाभ मिला है। जिनमें लखनादौन तहसील के 36 हजार 231, छपारा तहसील के 21397, सिवनी के 41186, घंसौर तहसील के 23917, केवलारी के 31468, कुरई तहसील के 21250, बरघाट तहसील के 41803 तथा धनौरा तहसील के 15298 किसानों को सम्मान निधि की राशि अंतरित की गई है। जनपद पंचायत सिवनी प्रांगण में आयोजित हुए विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री दिनेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जनपद अध्यक्ष श्रीमति प्रतीक्षा राजपूत, कलेक्टर श्री राहुल हरिदास फटिंग द्वारा प्रतीकात्मक स्वरूप सहित ग्राम फरेदा भुजबल सिंह गहलोद, श्री श्याम कुमार गहलोद, ग्राम कोहका के रामकिशोर यादव सहित अन्य कृषको को चेक का वितरण किया गया। इस अवसर में यह सभी कृषक उत्साहित एवं प्रसन्न दिखाई दिए। वह शासन की ओर से मिली इस सहायता के लिए शासन का धन्यवाद दे रहे हैं।

Created On :   26 Dec 2020 9:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story