सिवनी - रोड ठेकेदार के साथ 2 करोड़ की धोखाधड़ी, तीन पर एफआईआर

Seoni - Road Contractor Frauds 2 Crore, FIR on Three
सिवनी - रोड ठेकेदार के साथ 2 करोड़ की धोखाधड़ी, तीन पर एफआईआर
सिवनी - रोड ठेकेदार के साथ 2 करोड़ की धोखाधड़ी, तीन पर एफआईआर

जबलपुर निवासी ठेकेदार ने पुलिस से की थी शिकायत 
डिजिटल डेस्क सिवनी ।
जिले की कोतवाली पुलिस ने रोड ठेकेदार के साथ हुई दो करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी व बेटे पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश आदि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।  पुलिस के अनुसार, नेपियर टाउन जबलपुर निवासी सुरेश अग्रवाल ने  5 दिसंबर 1992 को सिवनी के बारापत्थर निवासी दिलीप पिता लाजपत राय मोदी को अपने कामों के लिए मुख्त्यार बनाया था। कुछ सालों तक सबकुछ ठीक चलता रहा। दिलीप ने चेकों के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा से सुरेश के खाते से 1.46 करोड़ रुपए अपनी पत्नी किरण मोदी के खाते में जमा कर लिए। इसके बाद अपने बेटे प्रकाश मोदी के खाते में 94 लाख रुपए जमा कर लिए।इस मामले की जानकारी जब सुरेश को लगी तो उसने रकम वापस मांगी, लेकिन दिलीप ने पैसे नहीं दिए। सुरेश ने इस मामले की शिकायत ओमती पुलिस से की। शिकायत सिवनी पहुंची और जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दिलीप और उसकी पत्नी किरण व बेटा प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया।
खरीद ली थी प्रॉपर्टी 
 आरोपी दिलीप ने सुरेश के खातों से 1.89 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीद ली। बाद में दिलीप ने सुरेश को यह बात कही थी कि वह उसके नाम से सभी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा देगा, लेकिन यहां पर भी दिलीप मुकर गया। सुरेश की मानें तो दिलीप की स्थिति काफी कमजोर थी, इसीलिए उसे मुख्त्यार बनाया था। उसने सभी कोरे चेक दिलीप को दे दिए थे। ठेकेदारी में जो पैसा खाते में आता गया। वह दिलीप निकालता गया। दिलीप ने अपनी बेटी के एडमिशन के लिए भी 25 लाख खाते से निकाले थे।
 

Created On :   27 March 2021 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story