- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीरो सर्वे - 40 की बजाय 29 टीमें ही...
सीरो सर्वे - 40 की बजाय 29 टीमें ही मैदान में उतरीं ; बीमारी के चलते नहीं पहुँचीं कई टीमें, 850 के करीब हुई सैम्पलिंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में कोरोना संक्रमण के चलते कितने लोगों में हर्ड इम्यूनिटी बनी, इसकी जाँच के लिए सीरो सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे को पूरा करने के लिए 10 दिनों का लक्ष्य रखा गया है, जो कि हाल फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा। सर्वे के तीसरे दिन सोमवार को टीमें अपने सैम्पलिंग के टारगेट को पूरा नहीं कर सकीं और लगभग 850 के लगभग ही नमूने एकत्रित हो सके। इसकी बड़ी वजह यह रही कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की ओर से गठित की गई 40 टीमों में से 29 टीमों ने ही मोर्चा सँभाला, शेष 11 टीमें मैदान पर नहीं उतरीं, जिसके पीछे टीम के मेंबर्स का स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है। जो टीमें नहीं पहुँचीं, उनके द्वारा न पहुँचने की जानकारी भी देर से दी गई, जिसके चलते रिजर्व टीमों को भी नहीं भेजा जा सका। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि तीसरे दिन 29 टीमें सर्वे के लिए गईं । सर्वे टारगेट से पीछे चल रहा है, ऐेसे में सैम्पलिंग में ज्यादा वक्त लग सकता है। सैम्पल्स की जाँच शुरू हो चुकी है, जिसका डाटा सर्वे पूरा होने के बाद साझा किया जाएगा।
मोबाइल पर आएगा मैसेज
सर्वे में एप की मदद से हर व्यक्ति की आईडी जनरेट की जा रही है। सैम्पलिंग के बाद हुई जाँच की रिपोर्ट सभी व्यक्तियों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम भेजी जाएगी।
Created On :   15 Dec 2020 3:40 PM IST