जोर-शोर से हुआ था सीरो सर्वे, महीने भर बाद भी नहीं आई अधिकृत रिपोर्ट

Sero survey was done due to loud noise, official report did not come even after a month
जोर-शोर से हुआ था सीरो सर्वे, महीने भर बाद भी नहीं आई अधिकृत रिपोर्ट
जोर-शोर से हुआ था सीरो सर्वे, महीने भर बाद भी नहीं आई अधिकृत रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में शहर में ऐसे लोग भी रहे जिन्हें कोरोना संक्रमण तो हुआ, लेकिन उन्हें इसका पता भी नहीं चला। शहर में कितने लोगों में एंटी बॉडी डेवलप हुई, इस बात को जानने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सीरो सर्वे कराया गया था। गत वर्ष दिसंबर माह में 12 दिनों तक चले सर्वे में 10 हजार 
लोगों का एंटीबॉडी टेस्ट हुआ। यह सर्वे 40 टीमों ने शहर के 79 वार्डों में किया। जोर-शोर से हुए इस सर्वे के नतीजों के जनवरी के प्रथम सप्ताह में आने की बात की जा रही थी, लेकिन 1 महीने बाद भी लोगों को रिपोर्ट के आने का इंतजार है। कोरोना वैक्सीन के आने के बाद जिम्मेदारों को भी इसकी सुध नहीं है। सूत्रों के अनुसार नमूनों की जाँच के बाद दिल्ली से जो रिपोर्ट आनी थी, वह आ चुकी है, लेकिन उसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।  
29 प्रतिशत में एंटीबॉडी 
सूत्रों के अनुसार सर्वे में हुई सैंपलिंग की जाँच में लगभग 29 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली है। इसका मतलब इतने लोगों को कोरोना हुआ और ठीक भी हो गया। सर्वे के नमूनों की जाँच के बाद रिपोर्ट कम्पाइल करने का काम मेडिकल कॉलेज कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को दिया गया था। एंटीबॉडी टेस्ट की रिपोर्ट दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र-एनसीडीसी को भेजी गई थी।  
 

Created On :   6 Feb 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story