सर्वर में समस्या, सुपर स्पेशिएलिटी की ओपीडी में भटकते रहे मरीज

Server problem, patients wandering in OPD of super specialty
सर्वर में समस्या, सुपर स्पेशिएलिटी की ओपीडी में भटकते रहे मरीज
सर्वर में समस्या, सुपर स्पेशिएलिटी की ओपीडी में भटकते रहे मरीज

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में सोमवार को सर्वर की प्रॉब्लम के चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी और यहाँ-वहाँ भटकना पड़ा। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह से ही अस्पताल के सर्वर में प्रॉब्लम आने के चलते, ओपीडी के लिए मरीज पर्ची नहीं कटा सके। दूर-दराज से आने वाले मरीज परेशान नजर आए। मरीजों की परेशानी, जब जिम्मेदारों तक पहुँची, तब आनन-फानन में मैनुअली पर्ची काटने की व्यवस्था की गई। इस मामले में मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने बताया कि मरीजों को भटकता देख, उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. निमिष राय को इसकी जानकारी दी, जिसके अधीक्षक द्वारा मैनुअली पर्ची काटने की व्यवस्था की गई।

Created On :   9 March 2021 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story