एक घंटे तक डाउन रहा सर्वर वैक्सीनेशन में हुआ विलंब - स्लॉट बुक कराकर पहुँचे हितग्राही करते रहे इंतजार

Server was down for one hour, there was a delay in vaccination - the beneficiaries kept waiting
एक घंटे तक डाउन रहा सर्वर वैक्सीनेशन में हुआ विलंब - स्लॉट बुक कराकर पहुँचे हितग्राही करते रहे इंतजार
एक घंटे तक डाउन रहा सर्वर वैक्सीनेशन में हुआ विलंब - स्लॉट बुक कराकर पहुँचे हितग्राही करते रहे इंतजार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 146 केंद्रों पर 27 हजार 200 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके मुकाबले 22 हजार 397 हितग्राहियों ने टीके लगवाए। सबसे ज्यादा 19 हजार से ज्यादा टीके 18 से 44 वर्ष की कैटेगरी में लगे। इस कैटेगरी में दूसरा डोज लगने की शुरुआत भी गुरुवार से हो गई। सुबह के वक्त सर्वर डाउन होने से वैक्सीनेशन में देरी हुई। करीब 1 घंटे तक जिले भर में वैक्सीनेशन की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं हो सकी। स्लॉट बुक कराकर आए हितग्राहियों को इंतजार करना पड़ा। सर्वर डाउन होने की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने करीब आधे घंटे में इसे दुरुस्त कराया। हालाँकि तब तक कुछ केंद्रों पर हितग्राहियों की नाराजगी का सामना वैक्सीनेशन करा रही टीम को करना पड़ा। 
विभिन्न शिविरों के माध्यम से हुआ टीकाकरण
* जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ओरिएंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में 18 और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर की शुरुआत बरगी  विधायक संजय यादव की मौजूदगी में हुई। इस मौके पर डायरेक्टर इंजी. तरुण कुमार आनंद एवं  प्राचार्य डॉ. मुक्ता भटेले मौजूद रहीं। पहला टीका प्रो. पीसी अग्रवाल को लगाया गया।  
* स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डीएन जैन बोर्डिंग हाउस सोसायटी द्वारा डीएन जैन विद्यालय परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने शिविर का निरीक्षण किया। 
* साउथ एवेन्यू मॉल में गुरुवार को नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया। कैंप में 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 200 हितग्राहियों को टीका लगाया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक हबीब एहसान एवं नितिन रघुवंशी मौजूद रहे। 
* पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के द्वारा डब्ल्यूएसईसी स्कूल में दो दिनों के भीतर 903 रेल कर्मियों व उनके परिजनों ने वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर रेल अधिकारी एसके अलबेला, श्रीमती रश्मि दिवाकर व अरविंद पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   4 Jun 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story