सर्विस लाइन टूटी, चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत

Service line broken, painful death of a young man in the grip
सर्विस लाइन टूटी, चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत
सर्विस लाइन टूटी, चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम लालूपिपरिया में सर्विस लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई थी। एक युवक इस विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  
एएसआई नानकराम पाल ने बताया कि लालूपिपरिया निवासी 25 वर्षीय सनत पिता भैयालाल बरकड़े शनिवार शाम को खेत में बने मकान के सर्विस लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया था। खेत से बस्ती की ओर आ रहा सनत बरकड़े विद्युत तार की चपेट में आ गया। करंट की चपेट मेें आए सनत को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   1 Aug 2021 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story