- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेवाभावी जनों ने दिखाई दरियादिली,...
सेवाभावी जनों ने दिखाई दरियादिली, राहत के द्वार खोले
वी पॉजिटिव : कोई दे रहा कूलर, पंखे तो कोई अपना हॉल ही नि:शुल्क देने तैयार, कुछ चिकित्सक बोले- हम मुफ्त में परामर्श देंगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुसीबत की घड़ी में सिर्फ भगवान याद आते हैं और वही ईश्वर निमित्त बनकर किसी न किसी तरह से मदद करते हैं। कोरोना काल में कुछ दरियादिल इंसानों ने इसी राह पर बढ़ते हुए राहत के द्वार खोले हैं। कोई दानदाता कूलर, पंखे दान करना चाह रहा तो कोई अपना हॉल कोविड सेंटर के रूप में देने तैयार बैठा है। ऐसे चिकित्सकों की संख्या भी कम नहीं जो पूरी तरह से नि:शुल्क परामर्श देने को तैयार हैं।
900 वर्गफीट पूरी तरह फ्री - विजय नगर निवासी आशीष खंडेलवाल ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाली है कि उनके पास एकता चौक में 900 वर्गफीट का स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर है। इतनी ही जगह प्रथम तल पर भी उपलब्ध है। उनकी इच्छा है कि कोविड केयर अथवा वैक्सीनेशन सेंटर के लिए इसका नि:शुल्क उपयोग किया जा सकता है।
सुबह-शाम फ्री परामर्श - इसी तरह डॉ. अनूप मिश्रा ने भी अपनी वायरल पोस्ट में कहा है कि किसी भी तरह की परेशानी में उनसे सुबह 10 से अपराह्न 4 बजे और शाम को 6 से 8 बजे तक मोबाइल पर परामर्श लिया जा सकता है। लॉकडाउन के चलते परेशान होने वाले मरीजों को इससे राहत मिल सकेगी।
80 बेड का कोविड केयर सेंटर हुआ शुरू
कोरोना वायरस फैलने और मरीजों की संख्या बढऩे पर अब ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं हैं उन्हें 80 बेड वाले इस कोविड केयर सेंटर में रखा जा सकेगा। ओमती क्षेत्र के घंटाघर के पास स्थित सिंधु भवन में केंट विधायक अशोक रोहाणी और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं हैं तथा वे कुछ ठीक हैं, ऐसे मरीजों को इस सेंटर में रखकर उनका उपचार किया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम, एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया सहित मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
Created On :   20 April 2021 3:41 PM IST