- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Serving children is like worshiping God because it is the form of God.
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत 199 बच्चों का हुआ उपचार: बच्चों की सेवा भगवान की पूजा जैसी क्योंकि ये भगवान का रूप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बच्चे भगवान का रूप होते हैं और कई बार जन्म के समय से ही या जन्म के बाद यह बात पता चलती है कि बच्चे को हृदय संबधी कोई परेशानी है। माता-पिता के मन में चिंता उठती है कि बच्चे की जिंदगी का क्या होगा? ऐसे कई मामले सामने आए तो मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना बनाई गई। केवल माता-पिता ऐसे बच्चों का इलाज कराएँ, यह ठीक नहीं है। आज मुझे प्रसन्नता है कि अकेले जबलपुर जिले में 199 बच्चे ऐसे हैं, जिनका इस योजना में उपचार हुआ है। वे बच्चे अब पूर्णत: स्वस्थ हैं। बच्चों की सेवा भगवान की पूजा जैसी है क्योंकि ये तो भगवान रूप हैं। उक्त विचार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत लाभान्वित बच्चों से संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए। दमोह नाका स्थित कुचैनी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम चौहान ने 100 से ज्यादा लाभान्वित बच्चों के बीच जाकर उनसे बात-चीत की और उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह, सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अजय विश्नोई, लखन घनघोरिया, सुशील इंदू तिवारी, अशोक रोहाणी, नंदिनी मरावी एवं विनय सक्सेना, जन-अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, पूर्व मंत्री शरद जैन एवं अंचल सोनकर, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, सदानंद गोडबोले एवं प्रभात साहू, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया, सचिव आशीष दीक्षित, व डॉ. सुनील मिश्रा मौजूद रहे।
भांजे-भांजियों को स्वस्थ देखकर खुश
हल्की बूँदा-बाँदी के बीच सीएम बच्चों के बीच पहुँचे और कई सवाल किए। सीएम ने पूछा कि अब तबियत ठीक है? कोई परेशानी तो नहीं? इलाज ठीक से हो गया? जवाब में बच्चों ने एक स्वर में थैंक्यू मामा जी कहा। इसके बाद सीएम ने कहा कि खूब पढ़ो और लिखो, खेलो भी और आगे बढ़ो। मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और आशीर्वाद। चिकित्सकों, जिला प्रशासन और रेडक्रॉस समेत जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूँ कि आप सबके सहयोग से हमारे बच्चे प्रसन्न हैं। अब मैं जाऊँ? तो बच्चों ने फिर कहा थैंक्यू मामा जी, तो सीएम ने भी थैंक्यू के बदले वेलकम कह कर बच्चों से विदा ली।
चिकित्सकों को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत मेट्रो अस्पताल में 550 बच्चों के ऑपरेशन हुए हैं। सीएम ने इस बात को मंच से साझा करते हुए अस्पताल के चिकित्सकों डॉ. केएल उमामहेश्वर, डॉ. सुदीप चौधरी और डॉ. सुनील जैन के साथ डायरेक्टर डॉ. राजीव बड़ेरिया को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सीएम को स्मृति चिह्न भेंट किया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
मध्य प्रदेश : उड़ीसा से जबलपुर यात्री ट्रेन से गांजा तस्करी जीआरपी ने साढ़े 7 किलो गांजा के साथ युवती को पकड़ा
जबलपुर: जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा रविवार को सायं 04:30 बजे शहीद स्मारक में स्टार्टअप महोत्सव का आयोजन
हादसों में कमी लाएं: एडीजी जबलपुर जोन ने क्राइम मीटिंग में दिए निर्देश
मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट : जियो ने जबलपुर और ग्वालियर में लॉन्च की 5जी सेवा
जबलपुर: जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम ने लौटाए 110 मोबाइल धारकों को उनके गुम हुए मोबाइल