सेशन जज की पत्नी ने हाईकोर्ट से की पति कि शिकायत, अकोला अदालत में दायर हुआ मामला 

Session Judges wife complained to the High Court about husband
सेशन जज की पत्नी ने हाईकोर्ट से की पति कि शिकायत, अकोला अदालत में दायर हुआ मामला 
सेशन जज की पत्नी ने हाईकोर्ट से की पति कि शिकायत, अकोला अदालत में दायर हुआ मामला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के एक सत्र न्यायाधीश की पत्नी ने बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अपने न्यायाधीश पति व ससुरालवालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। 29 जुलाई को मिले इस पत्र को मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांदराजोग ने हाईकोर्ट प्रशासन को प्रारंभिक जांच के लिए भेज दिया है। पत्र में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ जांच की मांग की है। पत्र में महिला ने कहा है कि उसके पति पुणे जिले के बारामती इलाके में स्थित कोर्ट में कार्यरत हैं। पत्र में महिला ने कहा है कि शादी के बाद से ही मेरे पति व ससुरालवाले दहेज के लिए मुझे परेशान करने लगे थे। जबकि मेरे पिता ने विवाह का खर्च उठाया था और पांच लाख रुपए भी दिए थे। इसके बाद मेरे पति व ससुराल वाले मेरे पिता से कार व 30 एकड जमीन मांगने लगे। 

साल 2008 में मेरे पिता के निधन के बाद मेरे पति चाहते हैं कि मेरे पिता की जमीन उनके नाम (पति) स्थानांतरित कर दी जाए। जब मैं इसके लिए राजी नहीं हुए तो मुझे यातना व परेशान किया जाने लगा। अब तो मुझे घर से बाहर भी निकाल दिया गया है। इसके बाद भी जब मैं दोबारा अपने पति के यहां अकोला में रहने के लिए गई तो वहां से भी मुझे भगा दिया गया। 4 जुलाई 2012 को महिला ने अपने जान का खतरा होने पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके अलावा मैंने अकोला की पारिवारिक अदालत में गुजारा भत्ते के लिए आवेदन भी दायर किया है। मेरे पति कार्यरत न्यायाधीश हैं इसलिए वे मुझे व मेरे परिवारवालों को परेशान कर रहे हैं। 

Created On :   31 July 2019 2:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story