कोरोना मरीजों की मदद करेगा शेती स्वावलंबन मिशन

Seti Swavalamban Mission will help to Corona patients
कोरोना मरीजों की मदद करेगा शेती स्वावलंबन मिशन
कोरोना मरीजों की मदद करेगा शेती स्वावलंबन मिशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वसंतराव नाईक शेती स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री किशोर तिवारी ने वंचित व गरीब वर्ग के लोगों को कोरोना का समय पर उपचार मिल सके इसके लिए "परिवार आपका, जिम्मेदारी हमारी’ नामक उपक्रम की शुरुआत की है। 
इस बारे में तिवारी ने कहा कि गरीब लोग उपचार के लिए तो परेशान नजर आ ही रहे हैं पर जिनके पास पैसे है उन्हें भी समय पर जरुरी इलाज न मिलने के कारण अपने प्राण गवाने पड़ रहे हैं। कई निजी अस्पताल मरीजों को लूटने में लगे हैं। 

प्राशासन की मूकदर्शक की भूमिका को देखते हुए स्वालंबन मिशन की ओर से नए उपक्रम की शुरुआत की गई है, जिसे जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब की मौत कोरोना से इलाज के अभाव में नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस वादे को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। "परिवार आपका, जिम्मेदारी हमारी’अपने आप में अनूठा उपक्रम है। जिसके तहत दूसरी बीमारियों से पीड़ित कोरोना संक्रमितों पर लगातार नजर रखी जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कोरोना से होनेवाली मौत को रोकना है। भले ही इसका प्रमाण एक व दो प्रतिशत क्यो न हो। स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी हर स्तर पर हमें सहयोग दे रहे है। उन्होंने कोरोना के संक्रमण की आशंका से ग्रसित लोगों की मदद के लिए 09422108846 का मोबाइल नम्बर भी जारी किया है। 
 

Created On :   4 Oct 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story