- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गणेश विसर्जन दौरान बिजली का झटका...
गणेश विसर्जन दौरान बिजली का झटका लगने से सात श्रद्धालु घायल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गणेश विसर्जन के दौरान बिजली का झटका लगने से सात श्रद्धालु जख्मी हो गए। हादसा नई मुंबई के सीवुड इलाके में गुरूवार रात साढ़े 12 बजे के करीब हुआ। हादसे का शिकार हुए लोगों को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार लोगों को इलाज के बाद घर जाने की इजाजत दे दी गई लेकिन तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीवुड महाराजा गणपति को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। दूसरी छोटी गणेश मूर्तियों को यहीं स्थित तालाबों में विसर्जित किया जाता है लेकिन मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते सीवुड महाराजा की मूर्ति विसर्जन के लिए दरावे तालाब ले जाई जा रही थी। इसी दौरान फ्लाईओवर से नीचे उतरते हुए ऊंची गणेश मूर्ति का बांस से बना हिस्सा हाईटेंशन तार से टकरा गया। इसके चलते तार टूट कर नीचे गिरा और सात श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। एक व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसे डीवाई पाटील अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है जबकि दो लोगों की इलाज अपोलो अस्पताल में ही चल रही है।
लालबाग के राजा का विसर्जन
लालबाग के राजा का 22 घंटे की शोभायात्रा के बाद विसर्जन कर दिया गया। करीब 8 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा के बाद लालबाग के राजा को क्रेन के सहारे गिरगांव चौपाटी पर विसर्जित किया गया। भक्तों ने बणपति बाप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के बीच बाप्पा को विदाई दी। महानगर में 129 ठिकानों पर 38 हजार से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
यावल व श्रीरामपुर में भी एक-एक युवक की गई जान
श्री गणेश मूर्ति के विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में पांच श्रद्धालुओं की डूबने से मौत होने के समाचार हैं। नाशिक के गंगापुर स्थित सोमेश्वर झरना परिसर में तीन श्रद्धालुओं की पानी में डूबकर मौत हुई तो पांच को बचाने में प्रशासन को सफलता मिली। एक महाविद्यालयीन छात्र अभी भी गायब है। वहीं, यावल तहसील के बोरखेड़ा बुद्रुक के युवक की मोर नदी के पानी में डूबकर मौ हो गई। इसके अलावा गणपति विसर्जन के लिए जाने वाला युवक सौरभ (18) प़वरा नदी में लापता हुआ। यह हादसा श्रीरामपुर तहसील के उक्कलगांव में हुआ।
Created On :   13 Sept 2019 7:55 PM IST