- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- CORONA : CM की पत्नी रश्मि ठाकरे...
CORONA : CM की पत्नी रश्मि ठाकरे पॉजिटिव, नागपुर में 6 प्रतिशत कम हुई रिकवरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के बाद अब मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादक रश्मि ठाकरे ने बीते 11 मार्च को कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। आदित्य ठाकरे के पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की रात उनकी जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह होम क्वारेंटाइन में हैं।
सब्जी मंडी में संक्रमित सात फेरीवाले
मंगलवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 3512 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आठ लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ा है। फिलहाल महानगर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हजार 672 है। महानगर में 38 कंटेनमेंट जोन हैं और 363 इमारतें सील की जा चुकीं हैं। दक्षिण मुंबई के दादर इलाके की सब्जी मंडी में की गई कोविड-19 की जांच में सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । मुंबई मनपा (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि दादर रेलवे स्टेशन के पास कुल 67 रेहड़ी-पटरी वालों की सोमवार को ‘रैपिड एंटीजन’ जांच की गई, जिसमें सात लोग संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों को क्वारेंटाईन केन्द्र भेज दिया गया है। मनपा ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह बाजार, शॉपिंग मॉल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि भीड़ वाले स्थानों पर ‘रैपिड एंटीजन’ जांच शुरू करेगा। बीएमसी के अधिकारियों ने दो दिन पहले मीनाताई ठाकरे बाजार में फूल बेचने वालों की भी जांच की थी लेकिन उनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया था।
नागपुर में 6 प्रतिशत कम हुई कोविड की रिकवरी, नए 3095 मरीज
उधर नागपुर पहला ऐसा शहर बना है जहां पर दाेबारा लॉकडाउन लगाया गया है। पिछले एक सप्ताह से संक्रमितों की संख्या 3000 पार चल रही है। साथ ही अब मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। इसका असर रिकवरी दर पर दिखने लगा है। पिछले 10 दिनों में यानि 14 मार्च से 23 मार्च तक रिकवरी दर 6 प्रतिशत तक गिर गई है। 14 मार्च को रिकवरी 87.60 प्रतिशत थी जो कि मंगलवार को 87.76 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में जिले में 14956 नमूनों की जांच की गई जिसमें 3095 नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार को संक्रमितों की संख्या 2 लाख पार होगी। नए संक्रमितों की बड़ी संख्या मंे पहचान हाेने का एकमात्र कारण जांच बढ़ाना है। शहर में जहां 3 से 4 हजार जांचें की जा रही थी। वहीं पर अब अधिकतम जांच 16000 तक की गई है। मंगलवार को 14956 नमूनों की जांच की गई। इसमें तीन बड़े अस्पताल में मेयो, मेडिकल और एम्स में 1000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है। नए संक्रमितों में एम्स में 417, मेडिकल में 463, मेयो में 404, नीरी में 111, नागपुर यूनिवर्सिटी में 245, निजी लैब में 1345, एंटीजन में 110 नमूने पॉजिटिव आए। कुल संक्रमितों की संख्या 199771 हो गई है। मृत 33 मरीजों में शहर के 19, ग्रामीण के 10 और 4 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतक 4,697 हो गए हैं। मंगलवार को 2136 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
यवतमाल में स्थिति गंभीर, 10 मृत, 556 पॉजिटिव
पश्चिम विदर्भ के अमरावती में जहां मरीजों की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी आई है, वहीं यवतमाल जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ ही मृतकों की संख्या भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को यवतमाल में 10 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी तथा 556 नए मरीज भी पाए गए। पूर्व विदर्भ के गड़चिरोली और भंडारा जिले में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया। मंगलवार को यवतमाल में 10 लोगों की मृत्यु के साथ 556 नए मरीज पाए गए जबकि वर्धा में 2 लोगों की जान जाने के साथ 249 नए मरीज मिले हैं। अमरावती जिले में मंगलवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि 514 लोग संक्रमित पाए गए। चंद्रपुर में 112, गड़चिरोली में 69, गोंदिया में 48 तथा भंडारा में 198 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें से गड़चिरोली और भंडारा में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
अकोला जिले में 3 मृत, 332 नए पॉजिटिव
अकोला जिले में तीन संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 430 हो गई है। 332 नए संक्रमित पाए जाने से कुल पॉजिटिव बढ़कर 25,108 हो गए हैं। एक दिन में 547 लोग डिस्चार्ज किए गए। जिससे अब तक डिस्चार्ज किए गए लोग बढ़कर 18,713 हो गए हैं। 5965 एक्टिव इस समय घरों और अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
बुलडाणा में मिले 861 संक्रमित
मंगलवार को बुलडाणा जिले में 861 नए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31,474 हो गई है। जिले में संक्रमण से ताजा किसी की मौत नहीं हुई। इससे पहले मरने वालों की संख्या 240 पर कायम है। 529 लोग डिस्चार्ज किए गए। अब तक डिस्चार्ज किए गए कुल 25,617 हो गए हैं। 5697 एक्टिव होम क्वारेंटाइन और अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
वाशिम में 210 नए पॉजिटिव
वाशिम जिले में मंगलवार को 210 नए पॉजिटिव मिलने के बाद कुल पॉजिटिव की संख्या 13,146 हो गई है। 208 लोग डिस्चार्ज किए गए। जिससे डिस्चार्ज पाने वाले कुल 10,904 हो गए हैं। 174 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि 1910 एक्टिव अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
Created On :   23 March 2021 8:25 PM IST