- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: 5 साल से अधिक समय से पदस्थ...
कटनी: 5 साल से अधिक समय से पदस्थ सात पटवारी बदले गये
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी एसडीएम एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी, बड़वारा बलबीर रमन ने राजस्व के कार्यों में कसावट लाने तहसील बड़वारा अन्तर्गत एक ही हल्के में 5 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ पटवारियों के हल्के में स्थान परिवर्तन कर पदस्थ किया है। राज्य शासन के राजस्व विभाग ने भी हल्के में 5 वर्ष से अधिक अवधि से पटवारियों के स्थान परिवर्तन करने के आदेश जारी किये हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रमन द्वारा 5 वर्ष से अधिक समय से जमे पटवारियों के हल्का कार्य विभाजन में देवरी हल्का नंबर 26 के पटवारी अनिल गुप्ता को भुड़सा 40, सलैया 21 के पटवारी देवेन्द्र भगत को सकरीबढ़ 21, बसाड़ 18 के पटवारी रमाकांत चतुर्वेदी को सलैया 31, विलायत कलां 30 के पटवारी सतेन्द्र सिंह राठौर को बड़वारा 9, भुड़सा 40 के पटवारी अहमद रजा खान को देवरी 26, मझगवां के पटवारी ज्योति अग्निहोत्री को बसाड़ी 18 और बड़वारा 09 के पटवारी सतीश लिखितकर को विलायतकलां हल्का नंबर 30 में पदस्थ किया है। जारी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।
Created On :   15 Oct 2020 1:47 PM IST