- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सात साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी -...
सात साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी - पुलिस ने घेराबंदी कर एक घंटे के अंदर दरिंदे को पकड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 7 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, वहाँ से जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में टीआई आरके गौतम ने बताया कि मंगलवार की रात थाने पहुँची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करती है। उसके पति से दो बच्चियाँ हैं बड़ी नानी के घर रहती है व छोटी बच्ची उसके साथ रहती है। करीब 4 साल पहले उसके संजय बर्मन से संबंध बनने के कारण पति ने उसे छोड़ दिया था और वह किराए के मकान में रहती है। संजय बर्मन का उसके घर आना-जाना होता है। बीती रात वह घर से बाहर दुकान से सामान लेने गई थी, उसी दौरान संजय घर पहुँचा और बच्ची से दरिंदगी की। इस बात की जानकारी लगने पर महिला रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुँची। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी संजय बर्मन को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया। यहाँ से उसे जेल भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी में एसआई रुखसार, एएसआई रोहनी शुक्ला, आरक्षक महेंद्र व गोपाल की प्रभावी भूमिका रही।
Created On :   22 April 2021 5:12 PM IST