भीख मांगने के लिए किया सात साल की पोती का इस्तेमाल, बुजुर्ग दंपति गिरफ्तार

Seven-year-old granddaughter used for begging, elderly couple arrested
भीख मांगने के लिए किया सात साल की पोती का इस्तेमाल, बुजुर्ग दंपति गिरफ्तार
रेलवे पुलिस की कार्रवाई भीख मांगने के लिए किया सात साल की पोती का इस्तेमाल, बुजुर्ग दंपति गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाबालिग पोती से भीख मंगवाने के आरोप में ठाणे की डोंबिवली पुलिस ने एक बुजुर्ग दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 82 वर्षीय नीलया काले और उसकी 72 वर्षीय पत्नी नशीका काले के खिलाफ एक यात्री की शिकायत के आधार पर रेलवे पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है। दोनों मूल रूप से अहमदनगर जिले के बिकटेवाडी के रहने वाले हैं। दरअसल महिला रेलवे के पुल पर भीख मांग रही थी। वहां से गुजर रही एक महिला यात्री को शक हुआ कि महिला बच्ची को कहीं से अगवा करके लाई है क्योंकि बच्ची के रूप रंग और आरोपी महिला में फर्क था इसलिए उसने मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी तस्वीर साझा कर दी। तस्वीर में भीख मांग रही महिला के सामने बच्ची बेसुध पड़ी दिखाई दे रही थी। इसके बाद रेलवे पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पाया कि सात साल की बच्ची असल में काले दंपति की ही पोती है। बच्ची के माता-पिता बीड के रहने वाले हैं। दोनों की दो बेटियां हैं गरीबी के चलते वे दोनों का खर्च नहीं उठा पा रहे थे इसलिए एक बेटी को अहमदनगर में उसके दादा-दादी के पास भेज दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बच्ची का इस्तेमाल कर भीख मांगने के आरोप में बुजुर्ग दंपति के खिलाफ बाल न्याय कानून और भीख मांगने के खिलाफ बने कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामले में संपर्क करने पर बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि बच्ची का इस्तेमाल भीख मांगने के लिए किया जा रहा है। 


 

Created On :   25 Sept 2022 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story