शराब के लिए मारपीट के कई मामले दर्ज

Several cases of assault for liquor were registered
शराब के लिए मारपीट के कई मामले दर्ज
शराब के लिए मारपीट के कई मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी व पनागर थाना क्षेत्रों में शराब पीने के लिए रुपयों की माँग कर मारपीट किए जाने के मामले दर्ज किए गए। पुलिस के अनुसार कंचनपुर निवासी बृजेश ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि छुट्टू केवट, महेश केवट एवं छोटू सेन आदि ने शराब पीने के लिए रुपयों की माँग करते हुए ईंट से हमला कर सिर पर चोट पहुँचा दी। इसी तरह थाने में सुभाष नगर झण्डा चौक निवासी केशव उर्फ कोमल चक्रवर्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले में रहने वाले रीत ठाकुर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसी तरह पनागर थाने में आजाद वार्ड िनवासी शेखर रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फैजी एवं भूरा ने रुपयों की माँग कर लाठी से हमला कर घायल कर दिया।
अस्पताल कर्मी से मारपीट- अधारताल थानांतर्गत सीओडी कॉलोनी सुहागी निवासी विकास यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह अपनी पल्सर मोटर साइकल एमपी 20 एसक्यू 5721 से  पड़ोसी अज्जू की दवाई देने जा रहा था तभी 2 व्यक्तियों ने उसे रोककर  शराब पीने के लिये रुपयों की माँग की। इस पर जब उसने रुपये देने से मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज कर लाठी व ईंटों से हमला कर उसके सिर व माथे पर चोट पहुँचा दी। हुए उसकी मोटर साइकल में भी तोडफ़ोड़ कर भाग निकले। पीडि़त की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। 
रंजिश पर तलवार से हमला
रांझी थाने में बगिया टोला निवासी संगीता मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि सुबह 4.30 बजे मोहल्ले में रहने वाले अमित चक्रवर्ती और रामनारायण उर्फ नाटी  उसके घर आए और उनके बेटे शिवम मिश्रा से विवाद करते हुए गाली-गलौज करने लगे। इस पर जब दरवाजा खोलकर शिवम बाहर निकला तो अमित चक्रवर्ती ने उसके दाहिने हाथ में उल्टी तलवार से हमला कर चोट पहुँचा दी और भाग गए। इसके बाद शोर-गुल सुनकर क्षेत्रीय जन वहाँ आए तो तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। 
 

Created On :   21 May 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story