गर्मी के तेवर कड़े, तेज धूप पड़ने से पारा चढ़ा

Severe heat wave, mercury rose due to strong sunlight
गर्मी के तेवर कड़े, तेज धूप पड़ने से पारा चढ़ा
नागपुर गर्मी के तेवर कड़े, तेज धूप पड़ने से पारा चढ़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गर्मी का सीजन शुरू होने को समय है, लेकिन गर्मी अभी से अपने तेवर दिखा रही है। दिन में जबरदस्त धूप पड़ने से पारा चढ़ा हुआ है। दिन की गर्मी का असर रात तक महसूस हो रहा है। रात का पारा भी चढ़ा हुआ है। अब पारा नीचे आने की उम्मीद नहीं है। रविवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी का प्रहार जारी रहेगा। अब सर्दी लौटने की उम्मीद नहीं है। सोमवार को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। गर्म कपड़ों की मांग तेजी से कम हो गई है।

 

Created On :   20 Feb 2023 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story