- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 10 दिनों में पूरा होना था ट्रेंचलेस...
10 दिनों में पूरा होना था ट्रेंचलेस टेक्नीक से सीवर लाइन का कार्य, चार महीने बाद भी है अधूरा, बढ़ रही परेशानी
तीन पत्ती से नौदराब्रिज की ओर वनवे होने से दिन भर लग रहा जाम, अभी भी एक सप्ताह और लगने की संभावना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मॉडल रोड को खोदना न पड़े इसके लिए नगर निगम ने नेहरू गार्डन के सामने से ट्रेंचलेस टेक्नीक के माध्यम से सीवर लाइन के पाइप डालने की योजना तैयार कराई। अप्रैल माह में उस समय कार्य शुरू हुआ जब लॉकडाउन लगा हुआ था। अधिकारियों का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान ही कार्य पूरा हो जाएगा ताकि बाद में लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। 10 दिनों में काम पूरा होने का दावा किया गया था और अब चौथा महीना चल रहा है लेकिन काम पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
इस बीच अब एक तरफ की पूरी सड़क ही बंद कर दी गई है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। यहाँ दिन भर जाम की नौबत बन रही है। मॉडल रोड से जुड़ी शहर की भावनाओं की कद्र करते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि सीवर लाइन के कारण मॉडल रोड को ऊपर से खोदना न पड़े, इसके लिए अंडर ग्राउंड ट्रेंचलेस टेक्नीक का सहारा लिया जाए और अंदर ही अंदर सीवर के पाइप डाल दिए जाएँ। इसमें परेशानी तब शुरू हुई जब ड्रिलिंग करने के बाद पाइप डाले जाने लगे लेकिन वे फँस गए। इस समस्या को दूर करने कभी पुणे के इंजीनियरों की मदद ली गई तो कभी दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाए गए। 10 दिनों में पूरा होने वाला काम लगातार बढ़ता ही गया और अब नौबत यह आ गई है कि लोग इस कार्य के चलते परेशान हो गए हैं।
नौदराब्रिज की ओर डल रहे पाइप
बताया जाता है कि मॉडल रोड को क्रॉस कर लिया गया है और वहाँ पाइप भी डाले जा चुके हैं लेकिन अभी भी नौदराब्रिज की ओर यानी राजीव गांधी की प्रतिमा की तरफ पाइप डल रहे हैं और इसमें भी करीब एक सप्ताह का समय लग जाएगा। इसके बाद मॉडल रोड के पार पुराने बस स्टैण्ड की ओर पाइप लाइन डाली जाएगी।
इनका कहना है
जो कठिन कार्य था वह लगभग पूरा हो गया है। मॉडल रोड के पास जैसे ही पाइप डाले जाते थे उनमें मिट्टी और रेत फँस जाती थी, जिससे पाइप लाइन आगे नहीं बढ़ पाती थी। हालाँकि समय लगा लेकिन पाइप को मॉडल रोड से क्रॉस करवा लिया गया है और अब थोड़ा ही काम बचा है। जैसे ही पाइप डल जाएँगे सड़क को मरम्मत कराके चालू कर दिया जाएगा।
-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री नगर निगम
Created On :   14 July 2021 2:54 PM IST