शादी का झाँसा देकर युवती का दैहिक शोषण

Sexual abuse of a woman by bluffing marriage
शादी का झाँसा देकर युवती का दैहिक शोषण
शादी का झाँसा देकर युवती का दैहिक शोषण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती को फेसबुक पर फ्रेंड बनाकर उससे दोस्ती बढ़ाई और फिर उससे मिलकर शादी का झाँसा देकर एक युवक उसका दैहिक शोषण करता रहा। करीब 4 साल में दोनों की अच्छी जान पहचान हो गई थी और वह युवती के साथ गलत काम करता रहा और अब उसने शादी करने से इनकार कर दिया। पीडि़त युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह राहुल गोस्वामी नामक युवक को पिछले 4 साल से जानती है। राहुल से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी और धीरे-धीर दोनों रिलेशनशिप में आ गये। 19 अक्टूबर 2018 को वह राहुल से मिलने उसके घर गयी थी। वहाँ पर राहुल ने उसे शादी का झाँसा देकर उसके साथ जबरन दुराचार किया। उसके बाद 17 जून 2019 को राहुल शादी करने के लिए उसे रायपुर ले गया और वहाँ अपने चाचा के घर पर 4 दिन रखे रहा लेकिन शादी किए बिना ही वह वापस जबलपुर आ गया था। 6 दिसम्बर को वह स्कूल जा रही थी तो रास्ते में राहुल मिला और अपने साथ कटंगी बायपास, वहाँ से उसे आगा चौक लेकर आया और शादी करने से इनकार करते हुए छोड़कर चला गया।  शिकायत पर धारा 376 (2) एन, के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
 

Created On :   24 Dec 2019 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story