डरा धमकाकर किशोरी का दैहिक शोषण - मजदूरी करती थी पीडि़ता

Sexual exploitation of a teenager by intimidating - victim used to work
डरा धमकाकर किशोरी का दैहिक शोषण - मजदूरी करती थी पीडि़ता
डरा धमकाकर किशोरी का दैहिक शोषण - मजदूरी करती थी पीडि़ता

डिजिटल डेस्क  जबलपुर।  पाटन थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के मेडिकल में भर्ती कराया गया जहाँ उसके गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को लगी। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि पाटन में मजदूरी करने के दौरान एक युवक ने उसे अपने मकान में ले जाकर डरा धमकाकर दैहिक शोषण किया था। उसके बाद उसने कई बार गलत काम किया। किशोरी की रिपोर्ट पर गढ़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेेज की सूचना पर पहुँची पुलिस को किशोरी ने बताया कि करीब 4 माह पूर्व वह अपने पिता के साथ पाटन में मजदूरी करने गई थी। वहाँ पर उसकी मुलाकात अनिल गोंड नाम के युवक से हुई थी। अनिल पाटन में किराए का मकान लेकर रहता था। करीब 3 माह पूर्व अनिल उसे अपने किराए के मकान में लेकर गया था और जबरन उसके साथ दुराचार किया था। उसके बाद अनिल अक्सर उसके साथ गलत काम करता था और वह डर के कारण चुप थी। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब रहने के कारण 31 मार्च को  वह माता-पिता के साथ इलाज कराने मेडीकल कॉलेज जबलपुर आई थी। अस्पताल में डाक्टर ने चैक कर बताया कि वह गर्भवती है। पीडि़त किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  अनिल ने जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया जिससे वह गर्भवती हो गई है। पाटन पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Created On :   3 April 2020 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story