- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shahdol Medical College Hospital to have six modular OTs, no bacterial threat
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में होंगे छह मॉड्यूलर ओटी, बैक्टीरिया का खतरा नहीं

डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल मेडिकल कॉलेज के के 500 बेड वाले हॉस्पिटल की शुरुआत इस वर्ष मई तक होने की उम्मीद है। इसके लिए जूनियर और सीनियर रेजीडेंट की नियुक्तियां हो गई हैं। वहीं नर्सिंग, पैरामेडिकल व अन्य सहायक स्टाफ की भर्ती के लिए व्यापमं को आरक्षण के हिसाब से पदों की जानकारी भेज दी गई है। जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में जहां सभी विभाग संचालित किए जाएंगे, वहीं इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। सबसे खास बात यह है कि यहां कुल 17 ऑपरेशन थिएटर (ओटी) बनाए जाएंगे। इनमें से 6 ओटी मॉड्यूलर होंगे। मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का काम चल रहा है। इसमें दीवारों के ऊपर स्पेशल फिटिंग की जाती है। यह फिटिंग इस तरह से की जाती कि कहीं भी ज्वाइंट नहीं रहता है, ताकि यहां किसी तरह का संक्रमण न हो सके। किसी भी ऑपरेशन के बाद प्यूमीगेशन करने के बाद यहां पूरी तरह से इन्फेक्शन फ्री हो जाता है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इन ओटी में सर्जरी सुविधाजनक और सुरक्षित होगी।
मॉड्यूलर ओटी का यह होगा फायदा
-मॉड्यूलर ओटी में हेपा फिल्टर लगा होता है। यह बैक्टीरिया और वायरस को पूरी तरह से फिल्टर कर देता है।
-ओटी का प्रोटोकाल होता है। आद्र्रता कंट्रोल रहती है, क्योंकि नमी का स्तर कम ज्यादा होने पर बैक्टीरिया पनपने का डर रहता है।
-मॉड्यूलर ओटी में सारे उपकरण डिजिटल और हाईटेक होते हैं। साथ ही तापमान नियंत्रित करने की व्यवस्था रहती है।
-नाइट्रोजन, आक्सीजन व अन्य गैसों के लिए एक ही प्लेटफार्म होता है, ताकि ऑपरेशन में किसी तरह की दिक्कत न हो।
10 ओटी का रहेगा ब्लॉक
मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में कुल 17 ऑपरेशन थिएटर हैं। इनमें से 10 मेजर और 7 छोटे ओटी हैें। इनमें छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं। ये मॉड्यूलर ओटी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए जा रहे हैं। जिनमें सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, प्लास्टिक और न्यूरो विभाग के ऑपरेशन किए जाएंगे। बताया जाता है कि ऑपरेशन थिएटर मार्च अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे। हॉस्पिटल के शुरू होने के साथ ही इनकी भी शुरुआत हो जाएगी।
इनका कहना है
मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में 6 मॉड्यूलर ओटी बनाए जा रहे हैं। मॉड्यूलर ओटी का फायदा मरीजों को मिलेगा। हॉस्पिटल के मई तक शुरू होने की संभावना है।
डॉ. मिलिंद शिरालकर, डीन मेेडिकल कॉलेज
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दूसरे शहरों की तुलना में काफी शुद्ध है शहडोल की हवा
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल की बांधवी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते चार गोल्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : शहडोल में जूनियर इंजीनियर 15 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल की मिट्टी से घट रही सल्फर व जिंक की मात्रा - धान के लिए उपयोगी है मिट्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: परिवहन आयुक्त तय करें, शहडोल की फ्लाईंग स्क्वाड डिण्डौरी में बस जब्त कर सकती है या नहीं?