Shahdol News: राशन की तरह दुकानों से अमानक बीज की बिक्री

राशन की तरह दुकानों से अमानक बीज की बिक्री
  • कृषि विभाग के अधिकारियों ने जब भ्रमण किया तो अमानक बीज बिक्री के मामले सामने आए।
  • नियमानुसार जब्ती कर एफआईआर की प्रक्रिया कराई जा रही है।

Shahdol News: बारिश आते ही जिले में अमानक बीज व खाद की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाने लगी है। शहर ही नहीं गांवों में राशन दुकानों की तर्ज पर खाद-बीज की बिक्री की जा रही है। बिना लाइसेंस के उक्त सामग्री बेची जा रही है। जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है।

लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने जब भ्रमण किया तो अमानक बीज बिक्री के मामले सामने आए। रविवार को अधिकारियों ने जयसिंहनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान लपरी व मीठी में अवैधानिक तरीके से बीज भंडारित पाया गया। मोहम्मद इकलाक तथा श्रीगुप्ता के दुकानों से 70-70 बोरा से अधिक डेढ़ लाख से अधिक का बीज अवैधानिक तरीके से भंडारित पाया गया। जिस पर नियमानुसार जब्ती कर एफआईआर की प्रक्रिया कराई जा रही है।

निरीक्षण दल में वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी प्रदीप कुशवाहा, धर्मेंद्र बागरी, पुष्पेंद्र कुमार आदि रहे। इसके एक दिन पहले बुढ़ार क्षेत्र के कोलमीछोट में तीरथ प्रसाद शुक्ला के दुकान एवं गोदाम में बिना लाइसेंस के लाखों का अवैध बीज भंडारण पाया गया था।

विधायक ने लिखा पत्र- अमानक बीज व नकली खाद की शिकायतों के बाद क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिंह द्वारा उप संचालक कृषि को पत्र लिखकर किसानों को उच्च क्वालिटी के बीज दिलाने को कहा। पत्र में कहा गया है कि बिना लाइसेंसधारी विक्रेताओं द्वारा लोकज बीज, खाद कंपनियों के मिलते जुलते नामो से विक्रय किया जा रहा है। सघन जांच कर कार्रवाई करें।

Created On :   1 July 2025 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story