शहपुरा नपा कर्मियों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी -घटना को लेकर हड़कम्प मचा, दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद 

Shahpura napi personnel killed by jumping in front of the train - stirred by the incident
शहपुरा नपा कर्मियों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी -घटना को लेकर हड़कम्प मचा, दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद 
शहपुरा नपा कर्मियों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी -घटना को लेकर हड़कम्प मचा, दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा नगर पंचायत के लेखापाल और फायरमैन ने मंगलवार की दोपहर आत्मघाती कदम उठाते हुए ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। नपा के दो कर्मियों द्वारा एक के बाद एक  ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की खबर लगने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और ट्रेन के सामने कूदने से क्षत-विक्षत हुए दोनों कर्मियों के शव को पंंचनामा कार्रवाई के बाद  मामले की जाँच शुरू की। जानकारों के अनुसार लेखापाल  को वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबित किया गया था, संभवत: उसी के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। 
सूत्रों के अनुसार शहपुरा निवासी किशोर सिंह परिहार उम्र 56 वर्ष नगर परिषद शहपुरा में लेखापाल के पद पर कार्यरत थे। वहीं जमील उर्फ बिट्टू उम्र 56 वर्ष फायरमैन के पद पर कार्यरत थे। दोपहर में दोनों नपा कार्यालय में एक साथ देखे गये थे इसके बाद वे शहपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टेशन पर पहुँचने के बाद पहले किशोर सिंह परिहार ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी, वहीं कुछ देर बाद दूसरी ट्रेन निकली तो फायरमैन जमील भी ट्रेन के सामने कूदा और ट्रेन से टकराने से उसकी भी मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है। 
आवास घोटाले से घिरे 
प्रारंभिक जाँच में पता चला  है कि लेखापाल कुछ समय पहले सीएमओ के प्रभार में थे और अपने कार्यकाल के दौरान पीएम आवास योजना के तहत पात्र के अलावा अपात्र हितग्राहियों को भी लाभ पहुँचाया था, वहीं नगर विकास के लिए मिली सवा दो करोड़ की निधि का मनमाने तरीके से खर्च किए जाने के अलावा वित्तीय अनियमिताओं के मामले में उन्हें 7 जुलाई को निलंबित किया गया था। जाँचकर्ता अधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण माँगा गया था। 
इनका कहना है
शहपुरा नपा के लेखापाल व फायरमैन द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या किए जाने की घटना को जाँच में लिया गया है। प्रारंभिक जाँच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। 
-सीएम शुक्ला, टीआई
 

Created On :   23 Dec 2020 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story