साइक्लोन की आशंका से शक्तिपुंज एक्सप्रेस रद्द

Shaktipunj Express canceled due to fear of cyclone
साइक्लोन की आशंका से शक्तिपुंज एक्सप्रेस रद्द
साइक्लोन की आशंका से शक्तिपुंज एक्सप्रेस रद्द

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पूर्वी तट पर आने वाले यास साइक्लोन की आशंका को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल से गुजरने वाली दो यात्री गाडिय़ों का हावड़ा के लिए परिचालन 25 और 26 मई को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि रेल प्रशासन ने जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस नंबर 01447 तथा वापसी की इस गाड़ी का 25 मई एवं 26 मई का परिचालन रद्द कर दिया है। इसी तरह भोपाल से हावड़ा जाने वाली स्पेशल गाड़ी नंबर 0325 जो कि बीना, कटनी, सतना मार्ग से हावड़ा जाती है उसका भी 26 मई को परिचालन रद्द कर दिया गया है। 
 

Created On :   25 May 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story