- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चालू रहेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस, समर...
चालू रहेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस, समर ट्रेन भी चलेगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए जहाँ अनेक यात्री गाडिय़ों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है वहीं यात्रियों की माँग को देखते हुए जबलपुर-हावड़ा-शक्तिपुंज एक्सप्रेस को चालू रखा गया है। यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी। इस संबंध में सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा लगातार कम यात्री संख्या होने के कारण जबलपुर से संबद्ध 6 जोड़ी यात्री गाडिय़ों को रद्द किया गया है, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शक्तिपुंज को रद्द नहीं किया गया है।बताया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा पमरे से गुजरने वाली दो समर स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार भी किया गया है। इसके साथ ही एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी के मध्य एक-एक ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, सतना स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं।
जबलपुर से गुजरेगी पुणे-दानापुर-पुणे
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो-दो ट्रिप अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर चलेगी। इस गाड़ी में कुल 24 कोच रहेंगे। रेलवे द्वारा वास्को डी गामा-दानापुर के मध्य एक तरफा समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी।
Created On :   14 May 2021 4:36 PM IST