शरद पवार ने बुलाई NCP मंत्रियों की बैठक, राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा 

Sharad Pawar convenes meeting of NCP ministers, political situation will be discussed
शरद पवार ने बुलाई NCP मंत्रियों की बैठक, राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा 
विचार मंथन शरद पवार ने बुलाई NCP मंत्रियों की बैठक, राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यइक्ष शरद पवार ने मंगलवार को राकांपा कोटे वाले मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने वाली है।  प्रदेश राकांपा अध्य क्ष जयंत पाटिल ने बताया कि बैठक में पालकमंत्री, संपर्क मंत्री के कार्यों सहित जिलों में कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी, मंदिर खोलने के लिए भाजपा के शंखनाद आंदोलन, महाविकास आघाड़ी नेताओं को ईडी के नोटिस सहित अन्य विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल सहित राकांपा कोटे के सभी मंत्री भाग लेंगे।

आघाडी नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग 

इस दौरान राकांपा प्रदेश अध्येक्ष जयंत पाटिल ने आरोप लगाया कि महाविकास आघाड़ी सरकार के नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंकने कहा कि महाविकास विकास आघाड़ी सरकार के नेता ही नहीं, देश में भाजपा विरोधी भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को परेशानी में डालने का काम किया जा रहा है। उन्हों ने कहा कि अनिल देशमुख प्रकरण में उनके खिलाफ अलग-अलग तरीके से दबाव बनाकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं राकांपा के मुख्य राष्ट्रीवय प्रवक्तान और अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्रफ में राजनीतिक बदले और राजनीतिक उद्देश्य के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंरने कहा कि ईडी के मार्फत नेताओं को नोटिस देने के अलावा कई जगहों पर छापेमारी हो रही है। उन्हें कार्रवाई का अधिकार है, लेकिन जिस तरीके से भाजपा नेताओं की मांग पर कार्रवाई हो रही है, इसका अर्थ यह निकाला जा सकता है कि यह राजनीतिक कार्रवाई है।
 

Created On :   30 Aug 2021 3:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story