शरद पवार ने कहा - मुझ पर लगाए आरोप झूठे निकले तो राज्य सरकार भातखलकर का क्या करेगी

Sharad Pawar said - If the allegations against me turn out to be false
शरद पवार ने कहा - मुझ पर लगाए आरोप झूठे निकले तो राज्य सरकार भातखलकर का क्या करेगी
पूछा सवाल शरद पवार ने कहा - मुझ पर लगाए आरोप झूठे निकले तो राज्य सरकार भातखलकर का क्या करेगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शिंदे सरकार को पत्रा चाल घोटाले मामले में मुंबई के भाजपा विधायक अतुल भातखलकर की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कराने की चुनौती दी है। भातखलकर ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गोरेगांव के पत्रा चाल घोटाले मामले में पवार की भूमिका की जांच की मांग की थी। भातखलकर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप पत्र के हवाले से पवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में पवार ने कहा कि सरकार भातखलकर द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराए। पवार ने कहा कि सरकार अगले चार दिन, आठ दिन अथवा दस दिन जितने जल्दी हो सके उतने जल्दी जांच करा ले। लेकिन जांच के बाद मुझे पर लगाए गए आरोप झूठे निकले तो भातखलकर को लेकर राज्य सरकार की भूमिका क्या होगी? यह राज्य सरकार जांच शुरू करने से पहले स्पष्ट कर दे। जबकि राकांपा नेता तथा प्रदेश के पूर्व गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए पवार ने पत्रा चॉल के पुनर्विकास परियोजना को लेकर को लेकर 14 अक्टूबर 2006 को सरकारी अफसरों की मौजूदगी में बैठक ली थी। लेकिन पवार ने उस बैठक में पुनर्विकास परियोजना को लेकर कोई आदेश नहीं दिए थे।

गृह निर्माण विभाग के तत्कालीन सचिव स्वाधीन क्षत्रिय द्वारा बनाए गए बैठक के विविरण में यह स्पष्ट लिखा हुआ है। इससे पहले मंगलवार को भाजपा विधायक भातखलकर ने आरोप लगाया था कि पवार की मौजूदगी में हुई बैठक के कारण ही म्हाडा ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को पत्रा चाल के इमारत निर्माण का काम दिया था। जिसका संबंध शिवसेना सांसद संजय राऊत से है। राऊत फिलहाल पत्रा चाल घोटाले मामले में जेल में हैं। 

 

Created On :   21 Sept 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story