शरद पवार बोले - अरे वाह, मुझे खुशी है की उद्धव जी मंत्रालय गए

Sharad Pawar said - Wow, I am happy that Uddhav ji went to the ministry
शरद पवार बोले - अरे वाह, मुझे खुशी है की उद्धव जी मंत्रालय गए
मुस्कुराते हुए शरद पवार बोले - अरे वाह, मुझे खुशी है की उद्धव जी मंत्रालय गए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे समय बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रालय पहुंचने पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मुस्कुराते हुए आश्चर्यचकित भाव से मीडिया से पूछा कि वे मंत्रालय में आए हैं क्या? अरे वाह! मुझे खुशी है कि वे मंत्रालय आए हैं। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए वे मंत्रालय में नहीं आ रहे थे। लेकिन मैं अनेक राज्यों में देखता हूं कि मुख्यमंत्री अपने घर से कामकाज करते हुए फैसले लेते हैं। मुख्यमंत्री आवास मिनी सचिवालय होता है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर मिनी सचिवालय है। इसलिए मुख्यमंत्री के मंत्रालय में आने अथवा न आने से राज्य का कामकाज नहीं रुका है। मुख्यमंत्री के पास जो फाइलें जाती हैं उसका समय पर निस्तारण करते हैं और फैसले लेते हैं। इसलिए मुझे उनके मंत्रालय में न आने को लेकर मेरे मन में कोई चिंता नहीं है। 

Created On :   13 April 2022 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story