- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कम खर्च में निपटाएं विवाह समारोह,...
कम खर्च में निपटाएं विवाह समारोह, आर्थिक संकट से बचें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि विवाह समारोह कम खर्च में संपन्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में होने वाला खर्च परिवार पर एक बड़ा आर्थिक संकट होता है। इसलिए विवाह कार्यक्रम कम समय और कम खर्च में निपटाना चाहिए। रविवार को पवार ने पुणे के दौंड तहसील के सोनवाडी में पवार पैलेस नाम के मंगल कार्यालय का उद्धाटन किया। जिसका निर्माण अप्पासाहब पवार ने किया है। पवार ने कहा कि एक दौर में विवाह समारोह पांच से छह दिनों तक चलता था। उस समय विवाह में विशेष रूप से लड़की के परिवार वालों के सामने बड़ी चुनौती होती थी। पर अब विवाह समारोह कम समय में संपन्न होते हैं। लेकिन विवाह पर खर्च भी कम होना चाहिए। पवार ने कहा कि इस मंगल कार्यालय को पवार पैलेस नाम दिया गया है। इसलिए मुझे बात की चिंता है कि यहां से गुजरने वाले लोग इसका नाम पढ़कर जरूर पूछेंगे कि आखिर मंगल कार्यालय का मालिक वास्तव में कौन है? लेकिन कम खर्च में विवाह करने के लिए ऐसे मंगल कार्यालय उपयोगी साबित होंगे।
Created On :   7 Nov 2021 7:13 PM IST